ट्रंप के श्रम मंत्री का मजदूर संगठनों ने किया विरोध

वॉशिंगटन
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक फास्ट फूड कंपनी के शीर्ष अधिकारी एंडी पुजदर को श्रम मंत्री नामित किया है, जिसकी श्रम अधिकार समूहों ने ‘स्तब्ध’ करने वाला कदम बताते हुए कड़ी आलोचना की है। श्रम अधिकार संगठनों ने कहा कि अब तक श्रम मंत्री वही बनता रहा है जो श्रम अधिकारों के प्रति समर्पित रहा है, लेकिन पुजदर की नियुक्ति इस चलन से उलट है।
वहीं डॉनल्ड ट्रंप ने एंडी पुजदर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हजारों अमेरिकियों के लिए करियर का निर्माण किया, उसे बढ़ावा दिया और श्रमिकों के लिए लड़ने के उनके विस्तृत रेकार्ड को देखते हुए, वह श्रम विभाग का नेतृत्व करने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं।’ 70 साल के ट्रंप ने कहा, ‘एंडी वाजिब व्यवसायिक सुरक्षा मानक लागू कर और अमेरिकी श्रमिकों के लिए उचित लाभ सुनिश्चित कर उन्हें सुरक्षित और अधिक खुशहाल बनाने के लिए लड़ेंगे। वह रोजगार के विकास और मजदूरों के वेतन को प्रभावित कर रहे गैरजरूरी नियमों के दमनकारी बोझ से छोटे कारोबारियों को बचाएंगे।’

पुजदर ने कहा कि वह अमेरिका के विश्व अर्थव्यवस्था के नेतृत्व की स्थिति को बहाल करने में ट्रंप की मदद करने के लिए मिले इस मौके को लेकर उत्साहित हैं। 2000 में वह सीकेई रेस्ट्रॉन्ट कंपनी के प्रमुख और सीईओ बने थे। यह कंपनी अब एक फास्ट फूड कंपनी है जिसके अमेरिका और बाकी दुनिया में 3,750 आउटलेट हैं।
श्रम संगठनों ने ट्रंप के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। नैशनल पार्टनरशिप फॉर वीमेन ऐंड फैमिलीज की अध्यक्ष डेब्रा एल नेस ने कहा कि अमेरिका के श्रम मंत्री पद के लिए एंडी पुजदर का चयन स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारों के लिए समर्पित और मजबूत नेता इस पद को सुशोभित करते रहे हैं और यह पूर्व के इस चलन के पूरी तरह उलट है। डेब्रा ने पुजदर पर सीईओ के तौर पर श्रमिक विरोधी रुख अपनाने और बढ़ती मजदूरी के हल के तौर पर श्रमिकों की जगह मशीन लगाने का समर्थन करने का आरोप लगाया।
छोटे कारोबारियों के मंच ‘मेन स्टरीट अलायंस’ की राष्ट्रीय निदेशक अमांडा बैलनटाइन ने कहा कि पुजदर का चयन उन छोटे कारोबारों के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने को दिखाता है जो बडी कंपनियों के साथ बराबरी करने के मौके के लिए विनियमन की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं।



Author: Rohit Sharma
We have a experienced team for done your work nicely,

Leave a Reply