ज्यादा ब्रेकअप 11 दिसंबर को: सर्वे

दरअसल, आंकड़ों की मानें तो क्रिसमस के दो सप्ताह पहले का दिन यानी 11 दिसंबर साल का वह दिन होता है जिस दिन सबसे अधिक ब्रेकअप होते हैं।

ये आंकड़े फेसबुक पर पोस्ट किए गए स्टेटस से तैयार किए गए हैं। लोग अक्सर ब्रेकअप हो जाने के बाद फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करते हैं और ये आंकड़े इन्ही स्टेटस के आधार पर तैयार किए गए हैं। फेसबुक पर इन पोस्ट्स की स्टडी करने वालों की मानें तो लोग ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने में ज्यादा वक्त नही लेते हैं। उन्हें बहुत जल्दी कोई और मिल जाता है।

match.com की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेकअप का सीजन क्रिसमस और इसके आस-पास शुरू होता है। ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे कई थ्योरीज हैं। कुछ के लिए यही वह समय होता है जब वे साथ रहने और गिफ्ट एक्सचेंज करने को बेकार मानने लगते हैं, वहीं कुछ परिवार की वजह से।

डॉक्टक डॉरी लिन के मुताबिक, अगर आप किसी को बहुत लंबे समय से डेट नहीं कर रहे हैं या फिर उसे लेकर अभी भी श्योर नहीं हो सके हैं तो गिफ्ट के लेन-देन का तनाव आप पर हावी हो सकता है। कुछ ब्रेकअप गिफ्ट की लेन-देन, मन-मुताबिक गिफ्ट न मिलने या फिर गिफ्ट न मिलने की वजह से भी होते हैं।

ऐसे में अगर आप आने वाले दो सप्ताह तक अपना रिश्ता बचाने में कामयाब हो जाते हैं तो कम से कम इस वजह से तो आपका ब्रेकअप नहीं ही होगा।



Author: Rohit Sharma
We have a experienced team for done your work nicely,

Leave a Reply