- December 6, 2016
- Posted by: Rohit Sharma
- Category: News

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने पटना में कहा है कि नोटबंदी के फ़ैसले के बाद देश के अधिकतर श्रमिक और आदिवासी परेशान हैं. उन्होंने दावा किया, “विमुद्रीकरण से देश के 93 प्रतिशत श्रमिक परेशान हैं, वो आदिवासी परेशान हैं जो कम से कम मुद्रा पर जीते हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने उन्हें कतार में खड़ा कर भिखारी बना दिया नोटों के लिए. काले धन वालों को लाइन में खड़े होना पड़ता तो हम मान लेते कि मोदी जी की मंशा सही है. सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियां से तो काला धन नहीं मिटेगा, बल्कि नए-नए तरीके से खड़ा होगा.” उनका कहना था कि लोग नोटों के तौर पर संपत्ति नहीं जमा करेंगे, वो अब खनिज, ज़मीन और कारखाने में डालेंगे.
1985 के नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ीं मेधा पाटकर ने राजनीतिक दलों और जन आंदोलनों के बीच कम होते संवाद पर चिंता जताई है.
उन्होंने कहा, “कई दल अलग-अलग समय पर मुद्दे उठाते हैं जो बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और इसमें हम उनका साथ लेते हैं. लेकिन दलों की राजनीति और जन आंदोलनों के बीच संवाद घट रहा है जो चिंताजनक है.” मेधा पाटकर ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहकर भी जन आंदोलन के लोगों से सबसे ज्यादा बातचीत की थी.
उन्होंने कहा, “हमने कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ लड़ाइयां लड़ीं लेकिन उन्होंने बातचीत बंद नहीं की. शायद ये इसलिए भी क्योंकि वो आज़ादी के आंदोलन से निकली पार्टी थी. ये सत्ता में बैठे लोगों को सीखने की जरूरत है. मुझे नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, ममता बनर्जी से उम्मीद है कि वो आंदोलन के लोगों से बातचीत करे. कांग्रेस ने जितना संवाद किया है सत्ता में रहते हुए उतना किसी ने नहीं किया.” मेधा पाटकर ने कहा कि जनांदोलनों के सामने चुनौती यही है कि हम अकेले-अकेले न चलें बल्कि साथ चलें.
मेधा पाटकर ने कहा कि जन आंदोलनों को एक साथ काम करना होगा. साथ ही अब सरकारें सब कुछ करेंगी, ऐसा संभव नहीं लगता. ऐसे में समाज को अपनी दिशा तय करने के लिए ख़ुद आगे आना होगा.