- January 6, 2017
- Posted by: Rohit Sharma
- Category: News

देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है, उसका पूरा प्रोसेस इस प्रकार है :-
कच्चे तेल की वर्तमान कीमत = 50 डॉलर प्रति बेरेल.
(जहाँ, $1 = 63/-
और 1 बेरेल = 159 लीटर )
यानी, $50 = Rs.3150/-
1 लीटर कच्चा तेल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80 रुपयों में.
1 लीटर पेट्रोल बनाने के लिए लगने वाला कच्चा तेल –
0.96 लीटर @19.80/- = 19.00/-
अब कच्चे तेल में से एक लीटर पेट्रोल बनाने की फिक्स्ड कीमत होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर).
यानी, 19.00 रूपये + फिक्स्ड कीमत, 6 रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है.
अब उसमे केंद्र सरकार का टेक्स लगता है, 25% यानी 6 रूपये.
यानी 25 + 6 = 31 रूपये.
और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT,
जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 36 रूपये.
और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरों को पर लीटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये.
लेकिन फिर भी आज हमे 73/- प्रति लीटर में पेट्रोल मिल रहा है.
ये 36 रूपया कहा जा रहा है ?
और ये रिलायंस किस हक से हमारा रूपया डकैती कर रहा है ?