- December 14, 2016
- Posted by: Rohit Sharma
- Category: News
No Comments

माना पेटीएम ने एक दिन में १ करोड़ के कुल लेन-देन किया. इसमें २.५% के हिसाब से उसने २.५ लाख रुपये कमीशन के रूप में कमाए. ये २.५ लाख उसने कहीं भी लगभग १०% रोजाना के हिसाब से निवेश कर दिए. उस पर उसे ब्याज मिला २५ हजार रोजाना. यानी पेटीएम ने जनता के १ करोड़ रुपये से घर बैठे कमाए २.७५ लाख रुपये.
इकठ्ठा हुए इन रुपयों को वह किसी और क्षेत्र में निवेश भी कर सकता है. यानी जनता के पैसे से उद्योगपतियों को पूंजी मुहैय्या कराई जा रही है. जिस पर सरकार को जीरो बटा सन्नाटा रूपया मिलेगा. सरकार को मिलने वाला पैसा ही दरअसल जनता को मिला पैसा है. इस तरह हमारी आपकी जेब से मुनाफ़ा कमाएंगे अम्बानी-अडानी और कैशलेस सुविधा देने वाले धनपशु और हम लोग स्मार्टफ़ोन हाथ में लेकर स्मार्ट हो जायेंगे.