- January 10, 2017
- Posted by: Rohit Sharma
- Category: News

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का एक अनुरोध. तेज बहादुर बीएसएफ के 29वीं बटालियन का एक जवान है. हमारे प्रधानमंत्री को इस मामले में तेजी से दखल देना चाहिए और जल्दी ही जाँच करना चाहिए. कुछ मिनट के इस पोस्ट में बीएसएफ के जवानों ने अपना दर्द देशवासियों के सामने फेसबुक जैसी शोसल साइट पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 56 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा और शेयर किया है. जबकि ये वीडियो कल शाम को ही सोशल साइट पर अपलोड किया गया है.
वीडियो हर भारतीय के दिल का दर्द होता है.
बहुत दुःख की बात है कि हमारे जवान जो देश की सुरक्षा में जुटे हुऐ है उनकी यह हालत देख के हमारे देश के लिया और हमारी भाजपा सत्कार और हमारे प्रधानमंत्री के लिए बहुत शर्म की बात है. हमारी सरकार को इस बहादुर जवान की हिम्मत को दाद देते हुए इस जवान को सुरक्षा प्रदान करनी चाइए और इस बहादुर जवान का सम्मान करना चाहिए.
nice artical
…..