देशभर में 78 कंपनियां पैसा लेकर भागीं

संसद में जानकारी दी गई है कि देशभर की 78 कंपनियां निवेशकों का पैसा लेकर गायब हो गई हैं। इसमें से सबसे ज्यादा गुजरात की 17 कंपनियां हैं. मप्र की भी 5 कंपनियां लोगों का पैसा लेकर गायब हुई हैं. ये कंपनियां तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब की हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में सवाल के लिखित जवाब में बताया कि अब तक इस तरह की 238 कंपनियों की पहचान की गई है। इन 78 कंपनियों ने बाजार से करीब 312 करोड़ रुपए उगाहे थे.

मेघवाल ने बताया कि ये कंपनियां चिटफंड स्कीम, मल्टी लेवल मार्केटिंग आदि काम किया करती थीं और इन कंपनियों ने अवैध तरीकों से जनता से पैसा उगाहा.

उन्होंने कहा कि इसमें से गुजरात में सबसे ज्यादा 17 कंपनियां थीं. आंध्र प्रदेश में 13, तमिलनाडु में 10 महाराष्ट्र में 9 और पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मप्र और में पांच-पांच कंपनियां थीं.



Author: Rohit Sharma
We have a experienced team for done your work nicely,

1 Comment

  • Deepak Kumar Shah

    अभी ३० दिसम्बर बाकी है, देखते जाइये कौन कौन भागता है

Leave a Reply